E
MS Excel
Insert Menu(इन्सर्ट मेनू):
- Cell(सेल)
- Row(रौ)
- Column(कॉलम)
- Sheet(शीट)
- Chart(चार्ट)
- Symbol(सिंबल)
- Page break(पेज ब्रेक)
- Function(फंक्शन)
- Name(नाम)
- Comment(कमेंट)
- Picture(पिक्चर)
- Equation(इक्वेशन)
- Object(ऑब्जेक्ट)
- File object(फाइल ऑब्जेक्ट)
- Hyperlink(हाइपरलिंक)
Cell(सेल):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है। जिसमे दिए ऑप्शन की सहायता से दिए गए सेल के स्थान पर नया सेल इन्सर्ट कर सकते है।
Row(रौ):
इस ऑप्शन का प्रयोग सेलेक्ट किये गए सेल के स्थान पर नए रौ को लाने के लिए किया जाता है।
Column(कॉलम):
इस ऑप्शन का प्रयोग ओपन किये गए एक्सेल वर्किंग एरिया पर एक नया कॉलम इन्सर्ट करने के लिए किया जाता है।
Sheet(शीट):
इस ऑप्शन का प्रयोग ओपन किये गए एक्सेल वर्किंग एरिया पर एक नया शीट लाने के लिए किया जाता है।
Chart(चार्ट):
इस ऑप्शन का प्रयोग एंट्री किये गए डाटा के अनुसार चार्ट का निर्माण करने के लिए किया जाता है।
Symbol(सिंबल):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक सबमेनु डिस्प्ले होता है। जिसमे विभिन्न प्रकार के सिंबल स्थित होते है। जिसमे से हम किसी भी सिंबल को सेलेक्ट करके वर्किंग एरिया पर इन्सर्ट कर सकते है।
Page break(पेज ब्रेक):
इस ऑप्शन का प्रयोग कार्य किये जा रहे पेज को ब्रेक करके नेक्स्ट पेज पर कार्य करने के लिए किया जाता है।
Function(फंक्शन):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक सबमेनु डिस्प्ले होता है। जिसमे उपस्थित ऑप्शन के द्वारा हम (sum,maximum,minimum.average,square,etc)को सॉल्व का सकते है।
Name(नाम):
इस ऑप्शन का प्रयोग एम एस एक्सेल में ओपन की गई वर्किंग एरिया में से किसी निश्चित नाम को डिफाइन करने के लिए किया जाता है।
Comment(कमेंट):
इस ऑप्शन के द्वारा वर्किंग एरिया पर ड्रा किये गए ऑब्जेक्ट या एंट्री किये गए सेल में टिप्पणी देने के लिए किया जाता है।
इसकी शॉर्टकट की (shift +F2) होती है।
इसकी शॉर्टकट की (shift +F2) होती है।
Picture(पिक्चर):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक सबमेनु डिस्प्ले होता है। जिसकी सहायता से किसी भी ड्राइव में रखी गई पिक्चर या डिज़ाइन को वर्किंग पर ड्रा किया जाता है।
Equation(इक्वेशन);
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है। जिससे हम मैथमेटिकल समीकरण को पेज पर इन्सर्ट कर सकते है।
Object(ऑब्जेक्ट):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है। जिससे किसी भी सॉफ्टवेयर में जाकर कोई भी डिज़ाइन बनाकर एम एस एक्सेल में ला सकते है।
File object(फाइल ऑब्जेक्ट):
इस ऑप्शन के द्वारा किसी भी सेव की गई फाइल को एम एस एक्सेल में इंसर्ट कर सकते है।
Hyperlink(हाइपरलिंक):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है जिसमे दिए गए ऑप्शन का प्रयोग किसी दूसरे फाइल से लिंक बनाने के लिए किया जाता है।
1 Comments
Thank you sir
ReplyDelete