Kali Linux के लिए Bootable Pendrive कैसे बनाये



Making bootable Drive on Kali Linux:

इस मेथड ( Method) के द्वारा हम काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर को पेनड्राइव में इंस्टॉल करते है। और जरूरत पड़ने पर अपने  में ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर में ब छेड़-छाड़ किये बिना पेनड्राइव में इंस्टाल किये गए पेनड्राइव में इंस्टॉल किये गए काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते है।


Making:

Search>Google.com>Download kali linux(www.kali.org)>अब अपने कंप्यूटर के वर्शन के अनुसार सॉफ्टवेयर के वर्शन को चुनिए >अब ISO या HTTP,Torent पर क्लिक करके काली लिनक्स सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लीजिये।



नोट:

आप काली लिनक्स के अलावा किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है।

किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने  लिए उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले। 


Power (ISO):

यह एक प्रकार का एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है।जिसकी सहायता से हम काली लिनक्स को पेनड्राइव के इंस्टाल करेंगे। 

Power ISO को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए निर्देशो को फॉलो करे। 

Search. Google.com>Power ISO(www.poweriso.com)> अपने कंप्यूटर के वर्शन के अनुसार (64 bit ,32 bit )डाउनलोड कर लीजिये। 


नोट:

अपने कंप्यूटर के वर्शन के बारे में ऐसे जाने। 

Press Window key>Type My Computer>Click Right Button>Properties.

अब आपके सामने एक स्क्रीन डिस्प्ले होगी जिसमे आपके कंप्यूटर के वर्शन या किसी अन्य जानकारी को प्राप्त कर सकते है। 


Use Power (ISO):

इस एप्पलीकेशन की सहायता से हम बूटेबल ड्राइव को तैयार करेंगे ।

बूटेबल ड्राइव तैयार करने के लिए निचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करे। 

Press Window key>Type Power ISO>Click right button>run as administrator>continue unregistered>Tool menu>Create Bootable USB Drive>Source image File(location opration system software)>Destination USB Drive (select your pendrive)>Start>OK>100% Complete होने दे। 

नोट(Note):

Ok दबाने से पहले चेक कर ले कि आप के पेनड्राइव में कोई डेटा अवेलेबल है या नही।

यदि डेटा अवेलेबल है तो उसका बैकअप बना लोजिये ।

क्योकि ok दबाने के बाद पेनड्राइव में  बूट हो रहे ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर के अलावा कोई भी डेटा नही रहेगा।