Resume Kaise Banaye

How To Create Resume


रिज्यूम क्या है:

दोस्तो किसी भी जॉब(नौकरी) के लिए जब हम अप्लाई करते है। तो हमे रिज्यूम देना आवस्यक होता है।

रिज्यूम कंप्यूटर द्वारा बनाई गई एक कॉपी होती है।जिसे हम एम एस वर्ड या किसी अन्य सॉफ्टवेयर से बना सकते है।

रिज्यूम बनाने के लिए आपके पास आप के सभी दस्तावेज की जानकारी होना आवश्यक है।और उसके साथ ही एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो का होना भी जरूरी है।

जिससे कि आप रिज्यूम के रूप में बनाये जा रहे फॉर्म को सही तरीके से भर सके।



रिज्यूम कैसे बनाये:

1:- दोस्तो रिज्यूम बनाने के लिए सबसे पहले आपको  एम एस वर्ड सॉफ्टवेयर को ओपन करना होगा।

 2:-इसके बाद नई ब्लेंक डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा।



अब आपके सामने एम एस वर्ड का डिफ़ॉल्ट इंटरफेस दिखने लगेगा।

3:-अब आपको मेनू बार मे दिए गए इन्सर्ट मेनू के अंतर्गत आने वाले टेबल ऑप्शन पर क्लिक करके 3 बाइ 5 का कॉलम इन्सर्ट करना होगा।





4:-अब आपको लाये गए टेबल के दाहिने साइड के सभी कॉलम को सेलेक्ट करके मर्ज(मिलाना) करना होगा।

5:-अब आपको लाये गए कॉलम में अपना नाम, फ़ोटो,आदि लगाना है।



इतना सब कुछ हो जाने के बाद अब आपको शिक्षा से संबंधित जानकारी सांझा करने के लिए एक और कॉलम को इन्सर्ट करना होगा। जिसमें पांच पंक्ति(row) तथा जितनी आप के पास डिग्रीया उतने स्तंभ(Column) के साइज के टेबल को इन्सर्ट करना है।

इस रोव एंड कॉलम में आप अपनी शिक्षा से संबंधित जानकारी भरनी है।


अब आपको अनुभव(Experience)   को सांझ कर सकते है। एसके लिए आपको कोई टेबल लेन की जरूरत नही है। आप ऐसे ही अपने जानकरी को लाइन बाई लाइन लिख दीजिये।


इसके बाद आप को कंफर्म करने जे लिए लिखना है कि आप के द्वारा दी गई जानकारियां बिल्कुल सही है।


इसके बाद आप को दिनांक तथा सिग्नेचर का ऑप्शन बनाकर छोड़ देना है। इस ऑप्शन को आप रिज्यूम/बायो डेटा प्रिंट करने के बाद पेन से भर देना है।



दोस्तो यदि आप किसी टेबल के सभी कॉलम को हटाने चाहते है।तो टेबल के बाएं साइड में ऊपर दिए गए चतुर्भुज की आकृति पर राइट क्लिक करके टेबल प्रॉपर्टीज ऑप्शन पर क्लिक करे।इसके बाद बॉर्डर इनसाइड पर जाए और नॉन(none) विकल्प पर क्लिक करे।

अब आपने जिस टेबल से टेबल बॉर्डर हटाना चाहते है। वो हट चुका है।

अब आप Ctrl+S कुंजी का उपयोग करके बनाये गए रिज्यूम/बायो डेटा को सेव(सुरक्षित) कर लीजिए या Ctrl+P कुंजी का प्रयोग करके प्रिंट कर लीजिये ।


दोस्तो इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे आप सभी को रिज्यूम बनवाने के लिए किसी साइबर कैफे पर न जाना पड़े।

धन्यवाद,



Post a Comment

0 Comments