CorelDRAW
Introduction of CorelDRAW
(कोरेल ड्रा का परिचय ):
Features (विशेषताएं):
File Menu(फाइल मेनू):
File Menu(फाइल मेनू):
New(न्यू)
Open(ओपन)
Save(सेव)
Import(इम्पोर्ट)
Export(एक्सपोर्ट)
Zoom(ज़ूम)
Application launcher (एप्लीकेशन लांचर)
Corel online(कोरल ऑनलाइन)
Properties Bar(प्रॉपर्टीज बार)
New(न्यू):
इस ऑप्शन का परयो कोरल ड्रा में एक नए पेज को इन्सर्ट(लाना) करने के लिए किया जाता है।
इसकी शॉर्टकट की Ctrl+N होती है।
Open(ओपन):
इस ऑप्शन का प्रयोग पहले से फ़ाइल(मैटर) को कोरल ड्रा के पेज पर लाने के लिए किया जाता है।
इसकी शॉर्टकट की Ctrl+O होती है।
Save(सेव):
इस ऑप्शन का प्रयोग कोरल ड्रा के बनाई जा रही फ़ाइल को सेव(सुरक्षित) करने के लिए किया जाता है।
Import(इम्पोर्ट):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है।जिसमे पहले से सेव की गई फ़ाइल या पिक्चर को पेज पर ला सकते है।
Export(एक्सपोर्ट):
इस ऑप्शन का प्रयोग CorelDRAW में बनाई गई डिज़ाइन को किसी दूसरे फ़ाइल में एक्सपोर्ट करने के लिए किया जाता है।
Zoom(ज़ूम):
इस ऑप्शन का प्रयोग सिलेक्टेड टेक्स्ट अथवा ऑब्जेक्ट को ज़ूम(बड़ा) करके देखने के लिए किया जाता है।
Application launcher(एप्लीकेशन लांचर):
इस ऑप्शन का प्रयोग हम तब करते है ।जब CorelDRAW के सहयोगी प्रोग्राम जैसे Corel,Photo,Paint,Corel Revel,इत्यादि।
Corel online(कोरल ऑनलाइन):
इस टूल का प्रयोग करके हम Corel पर जा कर CorelDRAW से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Properties Bar(प्रॉपर्टीज बार):
इसमे इसकी अहम भूमिका है।जैसे कोई टूल सेलेक्ट करते है। तो उससे रेलेटेड और भी टूल प्रॉपर्टीज बार मे आ जाते है।जिसके द्वारा उस टूल को कस्टमाइज करके और टूल क्राइड कर लेते है।तथा किये जा रहे कार्य के अनुरूप टूल का प्रयोग करते है।
Edit Menu(एडिट मेनू):
Edit Menu(एडिट मेनू):
Undo(अनडू)
Redu(रेडू)
Repeat(रिपीट)
Cut(कट)
Copy(कॉपी)
Paste(पेस्ट)
Paste special(पेस्ट स्पेशल)
Delete(डिलीट)
Simple(सिंपल)
Duplicate(डुप्लीकेट)
Copy properties from(कॉपी प्रॉपर्टीज फ्रॉम)
Overprint fill(ओवर प्रिंटर)
Find and replace(फाइंड एंड रिप्लेस)
Insert internet object(इन्सर्ट इंटरनेट ऑब्जेक्ट)
Insert Bar Code(इन्सर्ट बार कोड)
Insert new object(इन्सर्ट नई ऑब्जेक्ट)
Object(ऑब्जेक्ट)
Link(लिंक)
Properties(प्रॉपर्टीज) ALT+Enter
Undo(अनडू):
इस ऑप्शन का प्रयोग कार्य करते समय कोई गलती हो जाने पर वापस जाकर उस कार्य को ठीक करने के लिए किया जाता है।
इसकी शॉर्टकट की Ctrl+Z है।
Redu(रेडू):
यह ऑप्शन टैब कार्य करता है। जब हम अनडू ऑप्शन का प्रयोग करके पीछे गए होते है।
इस ऑप्शन के द्वारा हम पुनः एक-एक स्पेट आगे जा सकते है।
इसकी शॉर्टकट की Ctrl+Y होती है।
Repeat(रिपीट):
इस ऑप्शन का प्रयोग वर्तमान समय मे किये जा सहे कार्य को अर्थात लास्ट टाइम में किये गए कार्य को बराबर रिपीट करने के लीये किया जाता है।अर्थात वही कार्य दोबारा करने के लिए किया जाता है।
Cut(कट):
इस ऑप्शन का प्रयोग सिलेक्टेड टेक्स्ट अथवा ऑब्जेक्ट को कट करने के लिए किया जाता है। जिससे कट किया गया टेक्स्ट अथवा ऑब्जेक्ट उस स्थान से हट जाता है।
इसकी शॉर्टकट की Ctrl+X होती है।
Copy(कॉपी):
इस ऑप्शन का प्रयोग सिलेक्टेड टेक्स्ट अथवा ऑब्जेट को कॉपी करने के लिए किया जाता है।
इसकी शॉर्टकट की Ctrl+C होती है।
Paste(पेस्ट):
इस ऑप्शन का प्रयोग कट अथवा कॉपी किये गए टेक्स्ट अथवा ऑब्जेक्ट को पुनः वापस लाने के लिए किया जाता है।
इसकी शॉर्टकट की Ctrl+V होती है।
Paste special(पेस्ट स्पेशल):
इस ऑप्शन का प्रयोग कट या कॉपी किये गए मैटर को स्पेशल रूप से अर्थात अलग -अलग फॉर्मेट में पेस्ट करने के लिए किया जाता है।
इसकी शॉर्टकट की CTRL+ALT+Vहोती है ।
Delete(डिलीट):
इस ऑप्शन का प्रयोग सिलेक्टेड टेक्स्ट अथवा ऑब्जेक्ट को डिलीट करने के लिए किया जाता है।
Duplicate:
इस ऑप्शन का प्रयोग सिलेक्टेड ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट की डुप्लीकेट कॉपी तैयार करने के लीये किया जाता है।
इसकी शॉर्टकट की Ctrl+D होती है।
Copy Properties From:
इस ऑप्शन का प्रयोग एक ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज को दूसरे ऑब्जेक्ट पर अप्लाई करने के लियें किया जाता है।
Over Print Fill(ओवेल प्रिंट फील):
यह ऑप्शन टैब हाईलाइट होता है । जब हम कोई ऑब्जेक्ट बनाये होते है। टैब इस ऑप्शन के over Print Fill को ऑन /ऑफ कर सकते है।
Find and Replace (फाइंड एंड रिप्लेस):
फाइंड ऑप्शन का प्रयोग किसी विशेष शब्द(वर्ड) को ढूढने के लिए किया जाता है ।
इसकी शॉर्टकट की Ctrl+F होती है ।
तथा रिप्लेस ऑप्शन का प्रयोग ढूढे गए शब्द(वर्ड) के स्थान कोई दूसरा शब्द(वर्ड) लिखने के लिए किया जाता है।
इसकी शॉर्टकट की Ctrl+H होती है।
Insert Internet Object(इन्सर्ट इंटरनेट ऑब्जेक्ट):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक लिस्ट डिस्प्ले होता है।जिसमे पहले से इंटरनेट से संबंधित सिंबल या ऑब्जेक्ट स्थित होता है।जहाँ से हम किसी भी इंटरनेट के ऑब्जेक्ट को पेज पर इन्सर्ट कर सकते है।
Internet Bar Code(इंटरनेट बार कोड):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक सबमेनु होता है। जिसके द्वारा किसी भी प्रोडक्ट के लिए बार कोड नंबर का निर्धारण कर सकते है। जिससे उस प्रोडक्ट को बार कोड भी पहचाना जा सकता है।
Insert New Object(इन्सर्ट नई ऑब्जेक्ट):
इस टूल का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है।जिसके द्वारा हम किसी भी सॉफ्टवेर में जाकर ऑब्जेक्ट या डिज़ाइन बनाकर कोरल ड्रा के पेज पर इन्सर्ट(लाना) कर सकते है।
Link(लिंक):
इन ऑप्शन का प्रयोग किसी अन्य फ़ाइल के लिंक बनाने के लिए किया जाता है।
Properties(प्रॉपर्टीज):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है।जिसके द्वारा बनाई गई फ़ाइल को अथवा सिलेक्टेड ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज को देखने के लिए किया जाता है।
4 Comments
kiya aap ke pas pura notes nahi hai
ReplyDeleteBest formation Thanks Sir!👌
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteThanks for Share..
ReplyDelete