CorelDRAW Text Menu in Hindi | Computer Hindi Notes

CorelDRAW


Text menu(टेक्स्ट मेनू):

  1. Character formatting(कैरेक्टर फॉर्मेटिंग)
  2. Tabs(टैब्स)
  3. drop cap(ड्राप कैप)
  4. Fit text to path(फिक्स टेक्स्ट टू पाथ)
  5. Align to baseline(अलाइन तो बेसलाइन)
  6. Straighten text(स्ट्राइटेन टेक्स्ट)
  7. Paragraph text frame (पैराग्राफ टेक्स्ट फ्रेम)
  8. Use Hyphenation setting(यूज़ हायफ़नेशन सेटिंग)
  9. Writing tools(राइटिंग टूल्स)
  10. Encode(इनकोड)
  11. Make text web Compatible(मेक टेक्स्ट वेब कंपेटिबल)
  12. Convert(कन्वर्ट):
  13. Text statistics(टेक्स्ट स्टेटिस्टिक्स)
  14. Show non printing character(शो नॉन प्रिंटिंग कैरेक्टर)



Character formatting(कैरेक्टर फॉर्मेटिंग):

इन ऑप्शन का प्रयोग कैरेक्टर की फॉर्मेटिंग करने के लिए किया जाता है।

जैसे- Font style,Font size


Tabs(टैब्स):

इस ऑप्शन का प्रयोग सिलेक्टेड टेक्स्ट की ........ करने के लिए किया जाता है।


Fit text to path(फिट टेक्स्ट टू पाथ):

इस ऑप्शन का प्रयोग सेल्व्क्टेड अथवा ड्रा किये गए ऑब्जेक्ट के ऊपर टेक्स्ट को टाइप करने के लिए किया जाता है।


Align to baseline(अलाइन टी बेसलाइन):

इस ऑप्शनक प्रयोग सिलेक्टेड टेक्स्ट की बेसलाइन पर सेट करने के लिए किया जाता है।


Straighten Text(स्ट्राइटेन टेक्स्ट):

इस ऑप्शन का प्रयोग सिलेक्टेड टेक्स्ट को एक सीधी लाइन में ड्रा करने के लिए किया जाता है।


Paragraph text frame(पैराग्राफ टेक्स्ट फ्रेम):

इस ऑप्शन का प्रयोग टेक्स्ट के बाहर डिस्प्ले हो रहे डोट लाइन को ऑन /ऑफ करने के लियव किया जाता है।


Use hyphenation setting(यूज़ हायफ़नेशन सेटिंग):

इस ऑप्शन का प्रयोग हायफ़नेशन इन्सर्ट करने के लिए किया जाता है।


Writing tool(राइटिंग टूल):

इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक सबमेनू डिस्प्ले होता है।जिसमे दिए गए ऑप्शन के द्वारा Spelling , Language तथा This purus से संबंधित सेटिंग कर सकते है।


Encode(एनकोड):

इस ऑप्शन का प्रयोग वेब से संबंधित कार्य करने के लोए किया जाता हैं।



Make text  web compatible(मेक टेक्स्ट वेब कम्पेटिबल):

इस ऑप्शन का प्रयोग HTML के फ़ाइल के रूप में सिलेक्टेड टेक्स्ट या पैराग्राफ का प्रयोग करने के लिए किया जाता है।



Convert(कन्वर्ट):

इन ऑप्शन का प्रयोग टाइप किये गए टेक्स्ट को पैराग्राफ टेक्स्ट में बदलने के लिये किया  जाता है।


Text statistics(टेक्स्ट स्टेटिस्टिक्स):

इस ऑप्शन का प्रयोग लिखे गए टेक्स्ट , पैराग्राफ , वर्ड ,आदि को काउंट करने के लिए किया जाता है।


Show non printing character(शो नॉन प्रिंटिंग कैरेक्टर):

इस ऑप्शन का प्रयोग वह नॉन प्रिंटिंग कैरेक्टर जिसे पैराग्राफ सिंबल के रूप में दिया जाता है।

उसे ऑन/ऑफ करने के लिए किया जाता है।


Post a Comment

0 Comments