Create Presentation in MS PowerPoint | | Computer Hindi Notes

प्रेजेंटेशन कैसे तैयार करे:

(how to create presentation in hindi)

1.दोस्तो प्रेजेंटेशन बनाने के लिए सबसे पहले आपको एम एस पॉवरपॉइंट सॉफ्टवेयर को ओपन करे।

2.अपनी इच्छा अनुसार थीम का चयन करें 

3.न्यू ब्लेंक प्रेजेंटेशन पर क्लिक करे।

4.अब आपके सामने स्लाइड दिखाने लगेगी।



दोस्तो प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए आपके पास विषय होना चाहिए । जीस के बारे में आप प्रेजेंटेशन में बता सके ।

जैसे..  कोई कंपनी , संस्थान, या कोई दुकान,इत्यादि।


अब आपको सबसे पहले स्लाइड के ऊपर वाले कॉलम में मुख्य टाइटल को लिखना है ।

इसके नीचे वाले कॉलम में उस कंपनी या संस्था के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी लिखना है।

इसके बाद अगर आप की जानकारी को सांझा करने के लिए और पृष्ठ की आवश्यकता है तो Ctrl+M कुंजी को दबाकर नई स्लाइड को इन्सर्ट कर सकते है।



जिसमे आप उस संस्था या कंपनी के प्रोडक्ट या विशेषताओ को दरसा सकते है। 

इसके अलावा आप अपने प्रेजेंटेशन में इमेज का प्रयोग भी कर सकते है ।

अब आप अपने द्वारा लिखे गए कंटेंट तथा उसके बैकग्राउंड को अपनी आवस्यकता अनुसार किसी भी कलर में रंग भर सकते है।

इतना सब कुछ हो जाने के बाद अब आपको अपने कंटेंट को विशेष रूप से दिखने के लिए एनीमेशन का प्रयोग करना जरूरी है।

किसी भी एनीमेशन को लगाने के लिए सबसे पहले आपको यह चयन करना होगा कि आप कौन से कंटेंट के ऊपर एनीमेशन को लगना चाहते है।

अब आपको मेनू बार मे दिए गए एनीमेशन ऑप्शन पर जाना होगा ।इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको एनीमेशन की एक लिस्ट डिस्प्ले होगी ।



अब आपको उस कंटेंट को सेलेक्ट करना है जिस पर आपको एनीमेशन लगाना है।

इसके बाद आप उस एनीमेशन पर क्लिक कीजिए जिसको आप अपने कंटेंट पर लगाना चाहते है।

इसी तरह एक एक करके सभी कंटेंट को सेलेक्ट करके एनीमेशन को अप्लाई कर लीजिए ।



एनीमेशन पूर्ण रूप से अप्लाई करने के बाद आपको टाइम सेट करने के लिये की कौन सा एनीमेशन कितनी समय के बाद डिस्प्ले होगा ।

इसके लिए मेनू बार मे दिए गए स्लाइड शो ऑप्शन पर क्लिक करे।

इसके बाद इसके अंतर्गत दिए गए ऑप्शन रिहर्स टाइमिंग(Rehearse timing) पर क्लिक करे 



अब अपनी अवस्यकतानुसार अनुसार टाइम सेट करने के लिए बारी-बारी से क्लिक करते रहे जब सभी कंटेंट की टाइमिंग सेट हो जाने पर एंटर प्रेस करे।

अब अपने सभी कंटेंट पर अपने एनीमेशन की टाइमिंग सेट कर लिया है।

अब यदि आप आप के द्वारा सेट गए प्रेजेंटेशन का रिव्यु देखना चाहते है।तो f5 कुंजी दबाये

इसके बाद Ctrl+S  दबाकर या फ़ाइल मेनू में दिए गए सेव(सुरक्षित)ऑप्शन पर क्लिक करके इसे सेव(सुरक्षित) कर ले।


दोस्तों इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी समस्या या सुझाव हो तो हमें कमेंट में बताइये। हम आपकी समस्या या सुझावों की प्रतीक्षा में है। 

धन्यवाद 



Post a Comment

2 Comments