CMD(Command Prompt ) All Switch Command
कंप्यूटर में फाइल एवं डाइरेक्टरी के किसी निश्चित समूह को देखने के लिए स्विच का प्रयोग ( / ) के साथ किया जाता है। एम एस डास में मुख्य रूप से नीचे दी गई स्विच का प्रयोग किया जाता है। ..
/P , /W , /ON , /O-N , /OD , /O-D , /OG , /O-G , /OS , /O-S , /AD ,/A-D .
/P
इस स्विच का प्रयोग रुट पर उपस्थित फाइल एवं डाइरेक्टरी के लिस्ट को पेज बाई पेज देखने के लिए किया जाता है।
उदा ० C:\>DIR /P Enter
/W
इस स्विच का प्रयोग पार उपस्थित फाइल एवं डाइरेक्टरी को चौड़ाई में देखने के लिए किया जाता है।
उदा ० C:\>DIR /W Enter
/ON
इस स्विच का प्रयोग रुट पर उपस्थित फाइल एवं डाइरेक्टरी को A टू Z के क्रम में देखने के लिए किया जाता है।
उदा ० C:\>DIR /ON Enter
/O -N
इस स्विच का प्रयोग रुट पर उपस्थित फाइल एवं डाइरेक्टरी को Z टू A के क्रम में देखने के लिए किया जाता है।
उदा ० C:\>DIR /O-N Enter
/OD
इस स्विच का प्रयोग रुट पर उपस्थित फाइल एवं डाइरेक्टरी के डाटा को बढ़ते हुए क्रम देखने के लिए किया जाता है।
उदा ० C:\>DIR /OD Enter
/O-D
इस स्विच का प्रयोग रुट पर उपस्थित फाइल एवं डाइरेक्टरी के डाटा को घटते हुए क्रम में देखने के लिए जाता है।
उदा ० C:\>DIR /O-D Enter
/OG
इस स्विच का प्रयोग रुट पर उपस्थित डाइरेक्टरी को पहले तथा फाइल के लिस्ट को बाद में देखने के लिए किया जाता है।
उदा ० C:\>DIR /OG Enter
/O-G
इस स्विच का प्रयोग रुट पर उपस्थित फाइल के लिस्ट को पहले तथा डाइरेक्टरी के लिस्ट को बाद में देखने के लिए किया जाता है।
उदा ० C:\>DIR /O-G Enter
/OS
इस स्विच का प्रयोग फाइल एवं डाइरेक्टरी के साइज को बढ़ते हुए कर्म में देखने के लिए किया जाता है।
उदा ० C:\>DIR /OS Enter
/O-S
इस स्विच का प्रयोग फाइल एवं डाइरेक्टरी को घटते हुए क्रम में देखने के लिए किया जाता है।
उदा ० C:\>DIR /O-S Enter
/AD
इस स्विच का प्रयोग डाइरेक्ट्री के लिस्ट को देखने के लिए किया जाता है।
उदा ० C:\>DIR /AD Enter
/A-D
इस स्विच का प्रयोग फाइल के लिस्ट को देखने के लिए किया जाता है।
उदा ० C:\>DIR /A-D Enter
0 Comments