CMD (Command Prompt) All Commands
सी एम डी कमांड लिस्ट
Internal Command (आंतरिक कमांड ):
यह कमांड कंप्यूटर का आंतरिक कमांड होता है। इसे कंप्यूटर में प्रयोग करने के लिए विशेष डॉस फाइल की आवश्यकता नहीं होती है। इसे हम किसी भी ऑपरेट हो रहे सिस्टम में प्रयोग कर सकते है।
MD Command:
इस कमांड का प्रयोग डास के अंतर्गत किसी भी नाम से अपनी आवश्यकता अनुसार डाइरेक्टरी बनाने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\> MD DIR AMIT Enter
CD Command:
इस कमांड का प्रयोग MD कमांड द्वारा बनाई गई डाइरेक्टरी को लोड करने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\> CD DIR NAME Enter
CD.. Command:
इस कमांड का प्रयोग लोड को गई डाइरेक्टरी से स्टेप बाई स्टेप बाहर आने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\>AJAY \ MOHAN \RAJ > CD.. Enter
C:\> AJAY \MOHAN . CD.. Enter
C;\>AJAY>CD.. Enter
C:\>
CD../.. Command:
इस कमांड का प्रयोग लोड की गई डाइरेक्टरी में से दो दो डाइरेक्टरी एक साथ बाहर आने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\>AYUSH\RAHUL\RAJ> CD../.. Enter
C:\AYUSH>
CD / Command:
इस कमांड का प्रयोग लोड की सभी डाइरेक्टरी में से एक साथ बहार आने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\>AJAY\AJIT\RAJ\VIJAY> CD / Enter
C;\>
COPY CON Command:
इस कमांड का प्रयोग डास में अपनी आवश्यकता अनुसार फाइल का निर्माण करने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\>COPY CON VIJAY Enter
TYPE Command:
इस कमांड का प्रयोग COPY CON द्वारा बनाई गई फाइल सेव किये गए मैटर को देखने के लिए किया जाता। है।
उदा ० : C:\>TYPE File name Enter
C:\>TYPE File name .hjsgkjfhksfsfdfhk Enter
DIR Command:
इस कमांड का प्रयोग डास में उपस्थित फाइल एवं डाइरेक्टरी को देखने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\>DIR Enter
RD Command:
RD (Remove Directory)
इस कमांड का प्रयोग एम डी कमांड द्वारा बनाई डाइरेक्टरी मिटाने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\>RD XYZ Enter
DEL Command:
इस कमांड का प्रयोग डास में कॉपी कोन कमांड द्वारा बनाई गई फाइल को मिटाने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\>DEL XYZ Enter
Prompt Command:
इस कमांड का प्रयोग Prompt अर्थात C:\> के स्थान पर किसी अन्य नाम से Prompt बनाने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\>PROMPT AJAY Enter
AJAY;\>PROMPT $P$G Enter
C:\>
REN Command:
इस कमण्ड का प्रयोग डास में बनाई गई फाइल एवं डाइरेक्टरी के नाम को बदलने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\>REN Old File Name Enter
COPY Command:
इस कमांड का प्रयोग डास में बनाई गई किसी भी फाइल के मैटर को किसी अन्य फाइल में कॉपी करने के लिए किया जाता है तथा किसी एक डाइरेक्टरी में बनाई गई फाइल को दूसरे फाइल में कॉपी करने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\>COPY Ajay Vijay Enter
EDIT Command:
इस कमांड का प्रयोग एम एस डास में बनाई गई फाइल में सुरक्षित किये गए मैटर में सुधर करने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\>EDIT Filename Enter
ECHO Command:
इस कमांड का प्रयोग PROMPT अर्थात C:\> को On अथवा Off करने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\>ECHO Off Enter
C;\>ECHO On enter
START Command:
इस कमांड का प्रयोग विंडोज़ के वातावरण में वाले प्रोग्राम को ओपन करने के लिए किया जाता है। इसके कमांड के द्वारा वही प्रोग्राम ओपन होता है जिसका एक्सटेंसन नेम .exe होता है।
उदा ० : C:\>START Mpaint Enter
MODE Command:
इस कमांड का प्रयोग एम एस डास के स्क्रीन को अपनी आवश्यकता अनुसार छोटा -बड़ा करने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\>MODE 120 Enter
TREE Command:
इस कमांड का प्रयोग एम एस डास में डाइरेक्टरी के अंतर्गत बनाई गई सबडाइरेक्टरी को देखने के लिए जाता है।
उदा ० : C:\>TREE RAJ Enter
COLOR Command:
एम एस डास के बैकग्राउंड या टेक्स्ट कलर को बदलने के लिए इस कमांड का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए एम एस डास में कलर कैरेक्टर लिखकर एंटर दबाने पर एक लिस्ट ओपन होगी।
इसमें बैकग्राउंड तथा टेक्स्ट कलर कोड के साथ स्थित होता है। इसमें नंबर वाला बैकग्राउंड कैरेक्टर वाला टेक्स्ट कलर कोड होता है।
उदा ० : C:\>COLOR ( 0 से 9 के नंबर )(A से F के कैरेक्टर ) Enter
CLS Command:
इस कमांड का प्रयोग एम एस डास के स्क्रीन को साफ करने के लिए किया जाता है।
उदा ० : C:\>CLS Enter
0 Comments