MS Word
Edit Menu(एडिट मेनू):
- Undo (अनडू)
- Redo (रीडू)
- Cut (कट)
- Copy (कॉपी)
- Office Clipboard (ऑफिस क्लिपबोर्ड)
- Paste (पेस्ट)
- Paste Special (पेस्ट स्पेशल)
- Paste as Hyperlink (पेस्ट ऐज हाइपरलिंक)
- Clear (क्लियर)
- Select all (सेलेक्ट आल)
- Find (फाइंड )
- Replace (रिप्लेस)
- Go to (गो टू)
Undo(अनडू):
इस ऑप्शन का प्रयोग कार्य करते समय कोई गलती हो जाने पर एक स्टेप पीछे जाकर गलती सुधारने के लिए किया जाता है .
इसकी शॉर्टकट की CTRL+Zहोती है .
Redo(रीडू):
इस ऑप्शन का प्रयोग अनडू के द्वारा एक स्टेप पीछे आ जाने पर वापिस पहली स्थिति में जाने के लिए किया जाता है .
इसकी शॉर्टकट की CTRL+Y होती है .
Cut(कट):
इस ऑप्शन का प्रयोग सेलेक्ट किये गए मैटर को कट करने के लिए किया जाता है .
इसकी शॉर्टकट की CTRL+X होती है .
Copy (कॉपी):
इस ऑप्शन का प्रयोग सेलेक्ट किये गए मैटर को कॉपी करने के लिए किया जाता है .
इसकी शॉर्टकट की CTRL+C होती है .
Office Clipboard(ऑफिस क्लिपबोर्ड):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक टास्कपैन डिस्प्ले होता है . जिसमे हमारे द्वारा कट या कॉपी किये गए मैटर स्थित होता है .यह से हम उसको सेलेक्ट करके पेज पर ला सकते है .
Paste(पेस्ट):
इस ऑप्शन का प्रयोग कट या कॉपी किये गए मैटर को वापस पेज पार लाने के लिये किया जाता है .
इसकी शॉर्टकट की CTRL+V होती है .
Paste Special(पेस्ट स्पेशल):
इस ऑप्शन का प्रयोग कट या कॉपी किये गए मैटर को स्पेशल रूप से अर्थात अलग -अलग फॉर्मेट में पेस्ट करने के लिए किया जाता है .
इसकी शॉर्टकट की CTRL+ALT+Vहोती है .
Paste as Hyperlink (पेस्ट ऐज हाइपरलिंक):
इस ऑप्शन का प्रयोग कट या कॉपी किये गए मैटर को हाइपरलिंक के रुप में पेस्ट करने के लिए किया जाता है .
Clear (क्लियर):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक सबमेनु डिस्प्ले होता है जिसमे दिए गए ऑप्शन के द्वारा पेज पर लिखे गए टेक्स्ट तथा उस पर दी गई फॉर्मेटिंग को मिटाने के लिए किया जाता है .
Select all(सेलेक्ट आल):
इसकी शॉर्टकट की CTRL+A होती है .
Find (फाइंड ):
इस ऑप्शन का प्रयोग पेज लिखे गए मैटर में किसी निश्चित वर्ड को ढ़ुढ़ने के लिए किया जाता है .
इसकी शॉर्टकट की CTRL+F होती है .
Replace(रिप्लेस):
इस ऑप्शन का प्रयोग ढ़ुढ़े गए वर्ड के स्थान पर कोई दूसरा वर्ड लेन के लिए किया जाता है .
इसकी शॉर्टकट की CTRL+H होती है .
Go to (गो टू):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है .जिसमे दिए गए ऑप्शन के द्वारा हम किसी भी पेज ,लाइन ,बुकमार्क ,कमेंट ,इत्यादि पर डायरेक्ट पहुँच सकते है .
इसकी शॉर्टकट की CTRL+G होती है .
0 Comments