MS Word
File Menu(फाइल मेनू):
- New
- Open
- Close
- Save
- Save as
- Save Web Page
- Web Page Preview
- Page Setup
- Print Preview
- Send
- Properties
- Exit
New(न्यू ):
इस ऑप्शन का प्रयोग एम एसवर्ड में एक नई फाइल का निर्माण करने के लिए किया जाता है।
Open(ओपन):
इस ऑप्शन का प्रयोग सेव की गई फाइल को एम एस वर्ड के पेज पर लाने के लिए किया जाता है।
Close(क्लोज):
इस ऑप्शन का प्रयोग कार्य किये जा रहे डॉक्यूमेंट के पेज को बंद(Close) करने के लिए किया जाता है। इसकी शॉर्टकट की CTRL+W होता है।Save(सेव):
इस ऑप्शन का प्रयोग एम एस पेंट में बनाई गई फाइल अथवा बनाई जा रही फाइल को किसी भी नाम से सेव करने के लिए किया जाता है।
Save as(सेव ऐज):
इस ऑप्शन का प्रयोग एम एसवर्ड में बनाई जा रही फाइल अथवा सेव की गई फाइल को अलग -अलग नाम से सेव करने के लिए किया जाता है।
Save as Web Page(सेव वेब पेज):
इस ऑप्शन का प्रयोग एम एस वर्ड में बनाई जा रही फाइल को वेब पेज के रुप में अर्थात ऑनलाइन स्टोरेज या सर्वर में सेव करने के लिए किया जाता है।Web Page Preview(वेब पेज प्रीव्यू):
इस ऑप्शन का प्रयोग एम एस वर्ड में बनाई जा रही फाइल को वेब पेज के रूप में देखने के लिए किया जाता है।Page setup(पेज सेटअप):
इस इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है।
जिसमे दिए गए ऑप्शन के द्वारा एम एस वर्ड में बनाई जा रही फाइल के पेज की सेटिंग कर सकते है।
जैसे > पेपर साइज ,मार्जिन्स ,ओरिएन्टेशन ,इत्यादि।
Print Preview(प्रिंट प्रीव्यू):
इस ऑप्शन का प्रयोग एम एस वर्ड में बनाई जा रही फाइल को प्रिंट करने से पहले प्रिट प्रीव्यू देखने के लिए किया जाता है। की पेज पर मैटर कहा तथा कैसे प्रिंट होगा।
Print(प्रिंट):
इस ऑप्शन का प्रयोग एम एस वर्ड में बनाई जा रही फाइल के मैटर को प्रिंट करने के लिए किया जाता है।
Send(सेंड):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक सबमेनु डिस्प्ले होता है। जिसमे दिए गए ऑप्शन के द्वारा बनाई जा रही फाइल को किसी दूसरे व्यक्ति के ईमेल एड्रेस पर भेजने के लिए किया जाता है।
Properties(प्रॉपर्टीज):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है। जिसमे दिए गए ऑप्शन के द्वारा पेज पर बनाई गई फाइल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। और साथ ही साथ रूलर लाइन को इंच या सेण्टमीटर में डिस्प्ले कर सकते है।
Exit(एग्जिट):
इस ऑप्शन का प्रयोग एम एस वर्ड सॉफ्टवेयर को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए किया जाता है ।
0 Comments