MS Excel

File Menu(फाइल मेनू):

  1. New Excel Worksheet (न्यू एक्सेल वर्कशीट)
  2. New from other template (न्यू फ्रॉम अदर टेम्पलेट)
  3. Open (ओपन)
  4. Close (क्लोज)
  5. Close all (क्लोज आल)
  6. Save (सेव)
  7. Save as (सेव ऐस)
  8. Page setup (पेज सेटअप)
  9. Print area (प्रिंट एरिया)
  10. Print preview (प्रिंट प्रीव्यू)
  11. Print (प्रिंट)
  12. Export to PDF (एक्सपोर्ट टू पी डी एफ) 
  13. Sent Email (सेंट ईमेल)
  14. Properties (प्रॉपर्टीज)
  15. Encryption (इन्क्रिप्सन)
  16. Exit (एग्जिट)


New Excel Worksheet (न्यू एक्सेल वर्कशीट):

इस ऑप्शन का प्रयोग करके हम एक्सेल पर एक नया पेज ओपन कर सकते है। 



New from other template (न्यू फ्रॉम अदर टेम्पलेट):

इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक डायलॉग बॉक्स डिस्प्ले होता है। जिसमे से पहले से कई प्रकार के Template(नमूने) स्थित होते है। इसमें से हम किसी भी टेम्पलेट को सेलेक्ट करके एम एस एक्सेल के पेज पर इन्सर्ट कर सकते है। 

Open (ओपन):

इस ऑप्शन का प्रयोग एम एस एक्सेल में बनाई गई फाइल को ओपन करने के लिए किया जाता है। 

Close (क्लोज):

इस ऑप्शन का प्रयोग वर्तमान समय में ;कार्य की जा रही वर्कशीट को बंद करने के लिए किया जाता है। 

Close all (क्लोज आल):

इस ऑप्शन का प्रयोग ओपन की गई सभी वर्कशीट को एक साथ बंद(close) करने के लिए किया जाता है। 

Save (सेव):

इस ऑप्शन का प्रयोग एम एस एक्सेल में बनाई जा रही फाइल को save(रक्षित) करने के लिए किया जाता है। 

Save as (सेव ऐस):

इस ऑप्शन का प्रयोग एम एस एक्सेल में बनाई जा रही अथवा सेव की गई फाइल को अलग-अलग नाम से सेव करने ,उसके फॉर्मेट को बदलने आदि के लिए किये प्रयोग की जाती है। 

Page setup (पेज सेटअप):

इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है। जिसमे दिए गए ऑप्शन के द्वारा हम एम एस एक्सेल के पेज की सेटिंग कर सकते है। 

Print area (प्रिंट एरिया):

इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका के सबमेनु डिस्प्ले होता है। जिसमे निम्न ऑप्शन होते है

1. Set Print Area (सेट प्रिंट एरिया):

इस ऑप्शन का प्रयोग कई सेलो में से लिए गए एरिया में से लिए गए एरिया में से किसी निश्चित सेल की एरिया को सेट करने के  किया जाता है। 
ऐसा करने से जब हम प्रिंट करते है तो सेट किया गया एरिया ही प्रिंट होता है। 

2. Clear Print Area(क्लियर प्रिंट एरिया):

इस ऑप्शन का प्रयोग सेट प्रिंट एरिया को रिमूव(हटाने) के लिए किया जाता है। 

Print preview (प्रिंट प्रीव्यू):

इस ऑप्शन का प्रयोग एम एस एक्सेल में बनाई जा रही फाइल को प्रिंट करने से पहले उसका प्रिंट प्रीव्यू देखने के लिए किया  जाता है की पेज पर मैटर कहा तथा किस प्रकार प्रिंट होगा। 


Print (प्रिंट):

इस ऑप्शन का प्रयोग एम एस एक्सेल में बनाई जा रही फाइल को प्रिंट करने के लिए किया जाता है। 

Export to PDF (एक्सपोर्ट टू पी डी एफ) :

इस ऑप्शन का प्रयोग सेव की गई एक्सेल फाइल को पी डी एफ के फॉर्मेट में बदलने(Change)  लिए किया जाता है। 
ऐसा कर देने पर हम इस फाइल फाइल में किसी भी प्रकार का बदलाव(Change) नहीं कर सकते है। 


Sent Email (सेंट ईमेल):

इस ऑप्शन का प्रयोग एम एस एक्सेल में बनाई जा रही फाइल को किसी दूसरे व्यक्ति के ईमेल एड्रेस पर भेजने के लिए किया जाता है। 

Properties (प्रॉपर्टीज):

इस ऑप्शन का प्रयोग सेव किये गए डाटा के प्रॉपर्टीज को देखने के लिए किया जाता है। जैसे फाइल की साइज ,लोकेशन ,क्रिएटिंग डेट, मोडिफाई डेट , आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

Encryption (इन्क्रिप्सन):

इस ऑप्शन का प्रयोग एक्सेल  गई फाइल को पासवर्ड के द्वारा लॉक करने  लिए किया जाता है। 


Exit (एग्जिट):

इस ऑप्शन का प्रयोग एम एस एक्सेल सॉफ्टवेयर से बहार आने के लिए किया जाता है। 
अर्थात एम एस एक्सेल सॉफ्टवेयर को बंद(Close) करने के लिए किया जाता है।