MS Access Notes in Hindi | | Computer Hindi Notes(हिंदी नोट्स)

MS Access


एम एस एक्सेस का परिचय
 Introduction of MS Access:

यह एम एस ऑफिस में एप्लीकेशन पैकेज सॉफ्टवेयर ऑप्शन  के अंतर्गत दिया गया एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है।
इस सॉफ्टवेयर के अन्तर्गत्त डाटा एंट्री का कार्य किया जाता है। यह D.B.M.S (Data Base Management System)  पर आधारित प्रोग्राम है। अर्थात इसमें कंपनी के फॉर्म से सम्बंधित कार्य कर सकते है  तथा विभिन्न प्रकार  डाटा को व्यवस्थित करने के लिए अपनी आवश्यकतानुसार टेबल का निर्माण कर सकते है तथा बनाये गए टेबल में विभिन्न प्रकार के डाटा को व्यवस्थित कर सकते है। और आवश्यकता पड़ने पर टेबल के आधार पर थेओरी , फॉर्म , रिपोर्ट का निर्माण आसानी पूर्वक कर सकते है।
एम एस एक्सेस में बनाई गई फाइल को डेटाबेस फाइल कहते है। जिसका एक्सटेंशन नाम .mdb  होता है।

एम एस एक्सेस की विशेषताये
(Features of MS Access):


  1. एम एस एक्सेस D.B.M.S से सम्बन्धित एक महत्वपपूर्ण सॉफ्टवेयर है। जिसके अंतर्गत डाटा एंट्री से समबन्धित कार्य किया जाता है। 
  2. इसमें हम अपनी आवश्यकतानुसार टेबल का निर्माण कर के डाटा एंट्री कर सकते है। 
  3. इसके अंतर्गत बनाये गए टेबल पर थेओरी , फॉर्म , रिपोर्ट का निर्माण कर सकते है। 
  4. इसमें दिए गए फॉर्म के ;अंतर्गत अपनी आवश्यकता अनुसार अलग - अलग प्रकार के कार्य  सकते है और अलग -अलग बटन का निर्माण भी कर सकते है। 
  5. एम एस एक्सेस में मेनू के अंतर्गत दिए गए ऑप्शन आवश्यकतानुसार बदलते रहते है।

Post a Comment

0 Comments