MS Word


Format Menu ALT+F:

Font(फॉण्ट)
Paragraph(पैराग्राफ)
Bullet and Numbering(बुलेट एंड नंबरिंग)
Border on siding(बॉर्डर ऑन साइडिंग)
Column(कॉलम)
Drop cap(ड्राप कैप)
Text direction(टेक्स्ट डायरेक्शन)
Change case(चेंज केस)
Auto filter(ऑटो फ़िल्टर)
Style and formatting(स्टाइल एंड फॉर्मेटिंग)
Table and formatting(टेबल एंड फॉर्मेटिंग)


Font(फॉण्ट):

इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है। जिसमे दिए गए ऑप्शन के द्वारा पेज पर लिखे गए टेक्स्ट की साइज कलर तथा स्टाइल को विभिन्न प्रकार से चेंज कर सकते है। 

Paragraph(पैराग्राफ)

इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है। जिसमे दिए गए ऑप्शन के द्वारा सिलेक्टेड पैराग्राफ की सेटिंग विभिन्न प्रकार से कर सकते है। 


Bullet and Numbering(बुलेट एंड नंबरिंग):

इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है। जिसमे विभिन्न प्रकार के बुलेट सिंबल तथा लाइन नंबर स्थित होते है। यहाँ से हम किसी भी बुलेट सिंबल अथवा लाइन नंबर को सेलेक्ट करके   पर ला सकते है। 

 

Border on siding(बॉर्डर ऑन साइडिंग):

इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है। जिसमे दिए गए पेज बॉर्डर ऑप्शन के द्वारा कार्य किये जा रहे पेज के चारो तरफ से फूल एवं पत्तियों द्वारा पेज बॉर्डर दे सकते है। तथा उस पर शैडो इफ़ेक्ट भी दे सकते है। 

Column(कॉलम):

इस ऑप्शन का प्रयोग कार्य किये जा रहे पेज को कई कॉलम में विभाजित करने के लिए किया जाता है। 

Drop cap(ड्राप कैप):

इस ऑप्शन का प्रयोग पैराग्राफ के पहली लाइन को किसी भी निश्चित लाइन में करने के लिए किया जाता है। 

Text direction(टेक्स्ट डायरेक्शन):

इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक डायलॉग बॉक्स डिस्प्ले होता है। इसमें लिखे गए टेक्स्ट को अलग-अलग रूप में लिख सकते है। 

Change case(चेंज केस):

इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है। इसमें लिखे गए टेक्स्ट को अलग-अलग रूप में परिवर्तित कर सकते है। 

Style and formatting(स्टाइल एंड फॉर्मेटिंग):

इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर राइट साइड में इसका एक टास्कपैंन डिस्प्ले होता है। जिसमे लिखे गए टेक्स्ट की अलग-अलग स्टाइल में फॉर्मेटिंग कर सकते है। 

Table and formatting(टेबल एंड फॉर्मेटिंग):

इस ऑप्शन का प्रयोग वर्किंग एरिया पर ड्रा किये गए टेबल की फॉर्मेटिंग करने के लिए किया जाता है। यह ऑप्शन तब हाईलाइट होता है जब  तक आप टेबल ड्रा न किये हो।