CorelDRAW
File Menu(फाइल मेनू):
New(न्यू)
Open(ओपन)
Save(सेव)
Import(इम्पोर्ट)
Export(एक्सपोर्ट)
Zoom(ज़ूम)
Application launcher (एप्लीकेशन लांचर)
Corel online(कोरल ऑनलाइन)
Properties Bar(प्रॉपर्टीज बार)
New(न्यू):
इस ऑप्शन का परयो कोरल ड्रा में एक नए पेज को इन्सर्ट(लाना) करने के लिए किया जाता है।
इसकी शॉर्टकट की Ctrl+N होती है।
Open(ओपन):
इस ऑप्शन का प्रयोग पहले से फ़ाइल(मैटर) को कोरल ड्रा के पेज पर लाने के लिए किया जाता है।
इसकी शॉर्टकट की Ctrl+O होती है।
Save(सेव):
इस ऑप्शन का प्रयोग कोरल ड्रा के बनाई जा रही फ़ाइल को सेव(सुरक्षित) करने के लिए किया जाता है।
Import(इम्पोर्ट):
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर इसका एक बॉक्स डिस्प्ले होता है।जिसमे पहले से सेव की गई फ़ाइल या पिक्चर को पेज पर ला सकते है।
Export(एक्सपोर्ट):
इस ऑप्शन का प्रयोग CorelDRAW में बनाई गई डिज़ाइन को किसी दूसरे फ़ाइल में एक्सपोर्ट करने के लिए किया जाता है।
Zoom(ज़ूम):
इस ऑप्शन का प्रयोग सिलेक्टेड टेक्स्ट अथवा ऑब्जेक्ट को ज़ूम(बड़ा) करके देखने के लिए किया जाता है।
Application launcher(एप्लीकेशन लांचर):
इस ऑप्शन का प्रयोग हम तब करते है ।जब CorelDRAW के सहयोगी प्रोग्राम जैसे Corel,Photo,Paint,Corel Revel,इत्यादि।
Corel online(कोरल ऑनलाइन):
इस टूल का प्रयोग करके हम Corel पर जा कर CorelDRAW से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Properties Bar(प्रॉपर्टीज बार):
इसमे इसकी अहम भूमिका है।जैसे कोई टूल सेलेक्ट करते है। तो उससे रेलेटेड और भी टूल प्रॉपर्टीज बार मे आ जाते है।जिसके द्वारा उस टूल को कस्टमाइज करके और टूल क्राइड कर लेते है।तथा किये जा रहे कार्य के अनुरूप टूल का प्रयोग करते है।
0 Comments