दोस्तों www.computerhindintes.ooo में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग पर कम्प्यूटर से सम्बन्धित नोट्स हिंदी भाषा में उपलब्ध है (फंडामेंटल, विंडोज,एम एस वर्ड, एम एस एक्सेल, एम एस पॉवरपॉइंट,एम एस डॉस, इंटरनेट, टैली, एकाउंटिंग, फोटोशॉप,…….
FUNDAMENTAL
DEFINATION OF COMPUTER:
कंप्यूटर की परिभाषा
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसमे इनपुट डिवाइस द्वारा निर्देश दिए जाते है। और वह दिए गए निर्देशों का सही एवं निश्चित परिणाम मानव की अपेक्षा कम समय में आउटपुट डिवाइस के माध्यम से प्रस्तुत करता है।
FULL NAME OF COMPUTER:
COMPUTER
C = Compute " गणना करना "
O = Organized "व्यवस्थित करना "
M = Memory "स्मृति "
P = Print "छपाई "
U = Update "परिवर्तन "
T = Table "तालिका '
E = Edit "सुधार "
R = Responce OR Result "प्रतिक्रिया अथवा परिणाम "
BRANCHES OF COMPUTER:
कंप्यूटर की शाखायें
दोस्तों कंप्यूटर की दो महत्वपूर्ण शाखाये ही : 1. Hardware 2. Software
HARDWARE:
कंप्यूटर के भाग को हम देख सकते है है ,स्पर्श कर सकते है और स्क्रूड्रिवेर से मरम्मत कर सकते है।
उसे हार्डवेयर कहा जाता है।
SOFTWARE:
कंप्यूटर के अंतर्गत जिन भागो को हम देख सकते है। लेकिन उसे स्पर्श नहीं कर सकते है।
उसे ऑपरेट कर के महसूस कर सकते है। सॉफ्टवेयर कहलाता है।
HEADING TYPES OF COMPUTER SOFTWARE:
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के शीर्षक प्रकार
सॉफ्टवेयर मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है :
- Oprating system Software
- Application Software
- Programming Software
- Utility Software
1.OPRATING SYSTEM SOFTWARE:
यह कंप्यूटर में उपयोग होने वाला सबसे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर होता है। क्योकी इसके माध्यम से सम्पूर्ण कंप्यूटर को नियंत्रित किया जाता है और कंप्यूटर उन्हें ऑपरेट करने का कार्य करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है।
i. SINGLE USER OPRATING SOFTWARE
ii. MULTI USER OPRATING SOFTWARE
i. SINGLE USER OPRATING SOFTWARE:
यह एक छोटा ऑपरेटिंग सिस्टम होता है इसमें हम एक एक करके प्रोग्राम को ऑपरेट कर सकते है।
EXAMPLE: MS DOS (MICRO SOFT DISK OPRATING SYSTEM )
ii. MULTI USER OPRATING SOFTWARE:
यह एक बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम है इसमें हम एक साथ एक से अधिक प्रोग्राम को ऑपरेट कर सकते है। इसके अंतर्गत हम विंडोस ,इंटरनेट ,मेडीयाप्लेयर आदि कार्य कर सकते है।
EXAMPLE: WINDOWS , LINUX , ETC.
2.APPLICATION SOFTWARE:
ऐसे सॉफ्टवेयर जिनका प्रयोग किसी विशेष छेत्र में कार्य करने के लिए किया जाता है। उसे सॉफ्टवेयर को एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहते है।
EXAMPLE: MS OFFICE (MICRO SOFT OFFICE) , ETC.
3.PROGRAMMING SOFTWARE:
ये ऐसे सॉफ्टवेयर होते है जिनके द्वारा प्रोग्रामिंग बनाने का कार्य किया जाता है। अर्थात इसकी सहायता से हम किसी विशेष कार्य को कराने के लिए किसी विशेष प्रोग्राम को सकते है।
EXAMPLE: JAVA , HTML , FOXPRO , Vsual Bsic , ETC.
DEVICE:
युक्ति
कंप्यूटर में डिवाइस मुख्य रूप चार होते है।
- INPUT DEVICE (इनपुट डिवाइस )
- OUTPUT DEVICE (आउटपुट डिवाइस )
- PROCESSING DEVICE (प्रॉसेसिंग डिवाइस )
- STORAGE DEVICE (स्टोरेज डिवाइस)
INPUT DEVICE:
इस डिवाइस के द्वारा कंप्यूटर पर निर्देश देने का कार्य किया जाता है। और विभ्भीन प्रकार के डाटा कंप्यूटर में इनपुट किये जाते है।
EXAMPLE: KEYBORD , MOUSE , CAMERA , SCANNER , ETC.
OUTPUT DEVICE:
जिस डिवाइस के द्वारा दिए गए निर्देशों का परिणाम प्राप्त होता है। उस डिवाइस को आउटपुट डिवाइस कहा जाता है।
EXAMPLE: MONITOR , SPEAKER , PRINTER , ETC.
PROCESSING DEVICE:
इस डिवाइस के माध्यम से इनपुट डिवाइस द्वारा दिए गए निर्देशों को प्रोसेस किया जाता है।
EXAMPLE: C.P.U (CENTRAL PROCESSING UNIT)
C.P.U:
कंप्यूटर में सी पी यू एक प्रोसेसिंग डिवाइस है। इसे कंप्यूटर का मेन पार्ट कहा जाता है। यह डिवाइस हमरे सभी इनपुट तथा आउटपुट को जोड़कर कंप्यूटर को ऑपरेट करने का कार्य करता है। इस डिवाइस में दो बटन तथा दो एल ई डी लगी होती है।
- POWER BUTTON
- RESET BUTTON
- RED LED
- GREEN LED
SOME IMPORTANT FACTS ABOUT COMPUTER:
कंप्यूटर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :
- विश्व का प्रथम ऐतिहासिक कंप्यूटर ABACUS (गिनतारा ) था।
- विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC (Electronic Numerical Integrated An Calculator) था।
- कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहा जाता है।
- Bit कंप्यूटर की सबसे छोटी ईकाई होती है।
- Byte कंप्यूटर की मध्यम ईकाई होती है।
- सबसे पहले कीबोर्ड का अविष्कार Christopher Sholes ने किया।
- माउस का अविष्कार Douglas Engelbert ने 1977 ई ० में किया।
- मानीटर के अविष्कारक John Adison है।
0 Comments